शिवानी दीदी द्वारा साइबर अपराधों से जागरूक रहने आम जनता से की अपील

शिवानी दीदी द्वारा साइबर अपराधों से जागरूक रहने आम जनता से की अपील

बी.के. (ब्रह्माकुमारी) शिवानी दीदी द्वारा साइबर जागरूकता अभियान में की गई सहभागिता

साइबर अपराधों से जागरूक रहने आम जनता से की अपील को
बैतूल पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए चलाए जा रहे Safe-Click अभियान के अंतर्गत दिनांक 6 फरवरी 2025 को पुलिस परेड ग्राउंड, बैतूल में आयोजित स्वदेशी मेले में ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर बैतूल पुलिस के अधिकारीगण एवं साइबर सेल टीम के साथ मिलकर आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

साइबर सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं पंपलेट वितरण

शिवानी दीदी ने वर्तमान समय में बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और Safe-Click अभियान की सराहना की। इस दौरान उपस्थित नागरिकों एवं युवाओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देश दिए गए और पंपलेट वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रविकांत डेहरिया, थाना प्रभारी मुलताई श्री देवकरण डेहरिया, थाना प्रभारी गंज श्री अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी चिचोली श्री हरिओम पटेल, यातायात प्रभारी एवं साइबर सेल प्रभारी उपस्थित रहे।

नागरिकों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में Safe-Click अभियान के तहत नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्क करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर गंज थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे, उपनिरीक्षक नवीन सोनकर एवं दीपेंद्र सिंह द्वारा भी उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

साइबर सुरक्षा के लिए नागरिकों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:

✔ अज्ञात नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें।
✔ ओटीपी, बैंक डिटेल्स, एटीएम पिन किसी से साझा न करें।
✔ साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
✔ सोशल मीडिया अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें एवं 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें।
✔ फर्जी जॉब ऑफर, लॉटरी, लोन, गिफ्ट स्कैम से बचें।
✔ फर्जी कस्टमर केयर नंबर गूगल से न खोजें, हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।
इस अभियान के अंतर्गत आगे भी सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, शिक्षण संस्थानों एवं पंचायत स्तर तक व्यापक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग साइबर सुरक्षा उपायों को अपनाकर सुरक्षित रह सकें।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!