UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्‍ली: 

UPTET 2019 Notification: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019 Exam) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीटेट परीक्षा 2019 का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2019 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2019 होगी. परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा. आपको बता दें कि  डिटेल अधिसूचना इस महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी.

इसके अलावा शॉर्ट नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि फीस भुगतान की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. एडमिट कार्ड दिसंबर 2019 में होने वाली परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. इस बार ऐप्लिकेशन फीस में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 600 रुपये और एसएसी/एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये फीस देनी होगी. वहीं, दिव्यांग आवेदकों को 100 रुपये फीस भरनी होगी. अगर आवेदक प्राइमरी और हायर लेवल दोनों परीक्षाएं देना चाहता है तो उसे दोगुनी फीस देनी होगी.

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!