भोपाल। दशहरा और दीपावली के आसपास के दिनों में उत्तर प्रदेश व दक्षिण भारत तरफ जाने वाली लगभग सभी स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग की स्थित बन गई है। एसी और स्लीपर दोनों ही श्रेणी में अभी से ही वेटिंग मिल रही है। ऐसे में यदि इन प्रदेशों तरफ आवागमन करने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई, तो यात्रियों को त्योहारों के समय अपने घरों को लौटने में खासी परेशानी उठाना पड़ सकती है। हालांकि रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि 10 अक्टूबर के पहले कुछ स्पेशल ट्रेनें और बढ़ाए जाने की संभावना है। इसके लिए विभिन्न रेल मंडलों से प्रस्ताव व वेटिंग मांगी गई है।
नई ट्रेनों की मांग: फीरोजपुर, जम्मू, रायपुर, कोटा, अमृतसर, पुणे, अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनों की मांग बढ़ने लगी है। रेल यात्री उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि हर दिशा में ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए।