शिवपुरी। गिट्टी क्रेशर पर काम करने वाले एक मजदूर ने जब अपनी मजदूरी मांगी तो दबंगों ने हैवानियत का खेल खेला. मजदूर के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेशर से हवा भर दी जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. एक महीने बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है.
शिवपुरी से 70 किमी दूर ग्राम गोवर्धन में हैवानियत का दर्दनाक मंजर देखने में आया है. यहां गिट्टी क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर श्रवण धाकड़ को सज़ा गुप्तांग में कम्प्रेशर से हवा भर कर दी. श्रवण का दोष इतना था कि वह अपनी मजदूरी मांग रहा था. इससे नाराज होकर तीन लोगों ने उसके गुप्तांग में हवा भर दी.
करीब एक माह पहले घटी इस घटना के बाद जब मजदूर की हालत खराब हो गई तो उसे ग्वालियर इलाज कराने ले गए. बाद में कुछ दिन पहले शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. इस बारे में मृतक के भाई का कहना है कि मुझे बताया कि तुम्हारे भाई के पेट में गैस बन रही है. जब मैंने भाई को देखा और पूछताछ की तब पता चला कि कम्प्रेशर से हवा भरी है. पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी है.
MP : मजदूर ने मांगी मजदूरी तो दबंगों ने गुप्तांग में कम्प्रेशर से भर दी हवा, मौत
papajinews
रामलीला में आज होगा अहिरावण और रावण का वध
papajinews
नवरात्र के 9 दिन भक्तों का लगता हैं मेला
papajinews