मुरैना की जनसभा में शिवराज – BJP हारी तो उन्हें झोला टांगना पड़ेगा

मुरैना। शुक्रवार को मुरैना विस खरगपुर भर्राड़ में चुनावी सभा शिवराज सिंह ने कहा, ‘उपचुनाव में चुनाव प्रत्याशियों की जीत-हार का नहीं बल्कि सरकार को स्थायित्व देने का है. इसलिए 3 तारीख को आप मुरैना विधानसभा से भाजपा को जिताएं.भाजपा नहीं जीती तो मैं भी सीएम नहीं रहूंगा और मुझे झोला टांगना पड़ेगा.’ सीएम शिवराज सिंह ने जनता से कहा कि मुरैना में जितना भी विकास हुआ है, वह भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में हुआ है.
सीएम ने कहा कि पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने अपने कार्यकाल में जितने विकास कार्य कराए हैं, उतने किसी ने नहीं कराए. साथ ही मुख्यमंत्री ने पुर्व मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा. सीएम ने कहा कमलनाथ ने 15 महीने में जो गरीबों की योजनाएं बंद की, हमने कोरोना काल के रहते हुए भी उन्हें नए सभी योजनाएं नए सिरे से चालू करवाईं.

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!