नरसिंहपुर। जिले हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने एक चलती कार में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। कार में मौजूद तीन महिलाओं सहित दो पुरुषों ने कूद कर जान बचाई। कार चालक के मुताबिक सभी छिंदवाड़ा के अमरबाड़ा से शादी समारोह में शरीक होने बनखेड़ी होशंगाबाद की ओर आ रहे थे।
तभी अचानक बेल खेड़ी के पास कार के सामने इंजन वाले पार्ट पर जोरदार विस्फोट हुआ और देखते-देखते कार में आग लग गई। जैसे तैसे कार में सवार सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार में लगातार विस्फोट की सूचना चौका पुलिस और अग्निशामक वाहन को दी।
दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही कार जलकर खाक हो गया था। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। जिसे पुलिस की मौजूदगी में आग बुझाया गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों ने सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।
Author: papajinews
Post Views: 110