सारणी डब्ल्यूसीएल खदान में चोरी के मामले में 15 मीटर केबल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सारणी डब्ल्यूसीएल खदान में चोरी के मामले में 15 मीटर केबल कीमत12000₹ सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सारणी पुलिस द्वारा डब्ल्यूसीएल खदान में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 12,000 रुपये का मशरूका बरामद,आरोपियों को भेजा जेल सारणी डब्ल्यूसीएल खदान में चोरी के मामले में 15 मीटर केबल कीमत12000₹ सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

उच्च अधिकार,के साथ मिलकर 50 मीटर इलेक्ट्रिक केबल चोरी करने की बात स्वीकार की।

बरामदगी

तीनों आरोपियों के कब्जे से 15 मीटर केबल, जिसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये है, बरामद की गई।

न्यायालय में पेशी

आज तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल बैतूल भेज दिया गया।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!