सारणी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कसा शिकंजा

सारणी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कसा शिकंजा

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन झारिया के निर्देशानुसार थाना सारणी पुलिस द्वारा अवैध सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं महत्वपूर्ण सामग्री जप्त की गई।

प्रकरण 1

दिनांक 26.04.2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम वाकुड़ में हनुमान मंदिर के पास दबिश दी गई, जहां आरोपी संतोष इवने पिता मकल सिंह इमने (उम्र 30 वर्ष) को आईपीएल मैच (पंजाब बनाम कोलकाता) में चौके-छक्कों पर दांव लगाकर सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक IQ कंपनी का Z7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, हिसाब-किताब की पर्ची, एक लीड पेन तथा जेब से ₹2000 नगद जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

प्रकरण-2

इसी दिनांक को एक अन्य सूचना पर मोरडोंगरी रोड पर दबिश देकर आरोपी रामभरोसे भोरसे पिता शिवचरण भोरसे (उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम वाकुड़)  को भी सट्टा खेलते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक वीवो कंपनी का Y35 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, हिसाब-किताब की डायरी, एक लीड पेन और ₹900 नगद जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

प्रकरण-3

दिनांक 25.04.2025 को मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर पाथाखेड़ा क्षेत्र में दबिश देकर  आरोपी सुजल बाबरिया पिता अशोक बाबरिया (उम्र 21 वर्ष)  को आईपीएल मैच (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद) में सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन, हिसाब-किताब की डायरी, एक लीड पेन और ₹2000 नगद बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 4(क) सट्टा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

सफल कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी

थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उपनिरीक्षक आशीष कुमरे एवं वंशज श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक विवेक यादव, श्रीराम उईके, मनोज डेहरिया, आरक्षक रवि मोहन, मोहित, सुभाष मंडलोई
थाना सारणी पुलिस की यह लगातार और त्वरित कार्यवाही सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सारणी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!