बुजुर्ग शांति की जमीन सम्बन्धी समस्या का बैतूल कलेक्टर ने किया तत्काल समाधान

बुजुर्ग शांति बाई को कलेक्टर ने दिलाया न्याय, वर्षों पुरानी जमीन सम्बन्धी समस्या का तत्काल किया समाधान

 घोड़ाडोंगरी पहुंचे कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने राजस्व विभाग की समीक्षा के साथ यहां जनसामान्य की समस्याएं भी सुनी। बड़ी आस लिए यहां पहुंची बुजुर्ग शांति बाई ने नम आंखों से अपनी पीड़ा कलेक्टर को बताई। महिला ने बताया कि उनके परिजन द्वारा उनकी कृषि भूमि पर छल से जबरन कब्जा कर उन्हें कृषि कार्य नहीं करने नहीं दिया जा रहा है और चतुर्सीमा ग़लत बताकर विक्रय कर दिया है ।उनके मकान पर भी नहीं रहने दिया जा रहा है । उनकी भूमि पर उनके नाती सत्यम का नामांतरण आदेश के होने के बाद भी आज तक उनके पोते का नाम दर्ज नहीं किया गया हैं।
महिला की समस्या को गंभीरता से सुन कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नामांतरण आदेश बुलवाया और आदेश अमल नहीं होने पर पटवारी को फटकार लगाई। उन्होंने मौके पर ही शांतिबाई के पोते का नाम दर्ज करवाया और खसरा की कापी प्रदान की गई । यहीं नहीं बुजुर्ग महिला और उनके पोते को कलेक्टर ने अपने वाहन में सम्मानपूर्वक बैठाकर उनके साथ उनकी ग्राम टैमरूरैयत स्थित कृषि भूमि पर पहुंचे। यहां उन्होंने जमीन के दस्तावेज का अवलोकन किया जिसमें पाया कि चतुर्सीमा गलत लगाकर परिजन द्वारा विक्रय कर दी गई है जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को रजिस्ट्री दुरुस्त करवाने और सही चतुरसीमा अनुसार समान रूप से बंटवारा व नक्शा संशोधन किए जाने के निर्देश दिए। मौके पर कब्जा भी दिलवाया गया । इस दौरान महिला के खेत में कुआं क्षतिग्रस्त पाए जाने पर कलेक्टर ने मनरेगा योजना के तहत कुएं की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिए। यह कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा ।

मकान की मरम्मत कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बुजुर्ग महिला के मकान का भी जायजा लिया। वर्षों से बंद मकान खुलवा कर मकान क्षतिग्रस्त पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मकान की मरम्मत करवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जन सहयोग से मकान की छत बदले जाने का भी वादा किया । मकान के पीछे किया पड़ोसी का अतिक्रमण हठवाया।उन्होंने ग्रामीणों के साथ भी चर्चा कर कहा कि ग्राम में शांतिबाई को किसी भी तरह की परेशानी न हो। सभी उनका सहयोग करें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल सूचना तहसील कार्यालय में दे।
 सत्यम को मिलेगा शासकीय योजनाओं का लाभ
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शांति बाई के पोते सत्यम को भी महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्य मंत्री बाल आशीर्वाद योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उल्लेखनीय है कि शांति बाई के पोते सत्यम के पिता का असामायिक निधन हो गया था, जिसके बाद से ही सत्यम अनाथ हो गया। सत्यम का पालन पोषण शांतिबाई ही कर रही थी।
शांतिबाई ने सरकार का माना आभार
जमीन और मकान संबंधी बरसों पुरानी समस्या से जूझ रही शांतिबाई का त्वरित समाधान होने पर बहुत खुश नजर आई, उन्होंने बताया कि वे कभी सोच भी नहीं सकती थी। उनकी समस्या का इतने जल्दी और गरिमा के साथ समाधान हो सकेगा। मैं और मेरा नाती शासन के आभारी हैं।इस दौरान शांतिबाई ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को भी मन से याद किया।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!