नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय विनोद डागा का शाहपुर में भव्य स्वागत
संजय कुमार गुप्ता (पापाजी)
जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक निलय विनोद डागा के शाहपुर प्रथम आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की भव्य तैयारी की थी। बैतूल जिले के सीमा प्रारंभ ग्राम धार पहुंचने पर उनके स्वागत का सिलसिला प्रारंभ हो गया था इसके बाद भौंरा होते हुए उनका काफिला दोपहर करीब 1.45 बजे शाहपुर पहुंचा, जहां उनका स्वागत शाहपुर बस स्टैंड के सामने कांग्रेस ब्लॉक के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने डी जे और आतिशबाजी के साथ फूल माला पहना और गुलदस्ते भेंट कर किया ।
इस दौरान घोड़ाडोंगरी विधानसभा के पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी , पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उईके ,महिला कांग्रेस , सेवादल, एनएसयूआई , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निलय विनोद डागा को बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल दिखाई दिया,पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में अब कांग्रेस को नई दिशा और मजबूती मिलेगी । निलय डागा का मिलनसार व्यवहार जिले की सभी विधानसभाओं में अपना प्रभाव डालेगा, जिससे शिथिल कांग्रेस में जान आ जाएगी और कार्यकर्ता उत्साह और लगन से संगठन के लिए काम कर सकेंगे।

Author: papajinews
Post Views: 44