थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ऑनलाइन आईपीएल सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ऑनलाइन आईपीएल सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

 

8 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध, बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नगदी, ट्रांजेक्शन डिटेल एवं क्रेडिट कार्ड जप्त
उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।
दिनांक 30.04.2025 को थाना कोतवाली बैतूल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के राठौर मोहल्ला में एक व्यक्ति आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके से आरोपी कपिल राठौर निवासी खेड़ी को पकड़ा गया।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एप्पल आईफोन,सैमसंग S21 मोबाइल, नगद ₹3570/- व 12,83,300/- रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिटेल्स तथा कुल 13 क्रेडिट कार्ड (बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 4, HDFC – 3, यूनियन बैंक – 3, यस बैंक – 1, ICICI – 1, HDB – 1)
जप्त किए गए।
आरोपी के मोबाइल की जांच पर यह सामने आया कि वह “ग्रैंड एक्सचेंज” नामक आईडी से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। मोबाइल में “सिंडिकेट” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला, जिसमें आरोपी के 8 साथी ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते थे। इन साथियों के नाम इस प्रकार हैं 1. ललित रघुवंशी, निवासी पाथाखेड़ा सारनी 2. राकेश बारंगे, निवासी पाथाखेड़ा सारनी 3. संतोष आदित्य अग्रवाल, निवासी जामई, 4. राजा राठौर, निवासी खैरवानी सारनी, 5. राजेन्द्र चौपड़े, निवासी पाथाखेड़ा 6. नवाब खान (किंग), निवासी पाथाखेड़ा, 7. महेश गोस्वामी, निवासी सारनी
सभी के बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स फोन-पे एवं गूगल-पे के माध्यम से आरोपी के मोबाइल में प्राप्त हुए हैं। थाना कोतवाली बैतूल में आरोपी कपिल राठौर सहित कुल 8 आरोपियों के विरुद्ध  अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 BNS  के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि उसके कुछ साथी भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों से भी आईपीएल सट्टा संचालित करते हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। आरोपी कपिल राठौर पिता: अशोक राठौर उम्र: 28 वर्ष निवासी: राठौर मोहल्ला, खेड़ी सावलीगढ़, जिला बैतूल
कार्यवाही में जप्त सामग्री : 1 एप्पल आईफोन, 1 सैमसंग मोबाइल ₹3570/- नगद ,₹12,83,300/- के ट्रांजेक्शन डिटेल्स,कुल 13 क्रेडिट कार्ड जप्त किए गए हैं।
निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सरयाम, चित्रा कुमरे, सउनि प्रवीण पचौरी, प्रआर अरविन्द (185), नानकराम (243), शिव (369), आरक्षक नितिन चौहान (56), अनिल (83), दुर्गेश (432), प्रदीप (703), महिला प्रआर ललिता (191), महिला आरक्षक निर्मला एवं लीमा तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र धाडसे की विशेष भूमिका रही।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!