जनजातीय कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल में मिली अनियमितताएं,नोटिस जारी

जनजातीय कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल में मिली अनियमितताएं

सहायक आयुक्त ने किए कारण बताओ नोटिस जारी

जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त बैतूल द्वारा बीते दिनों जनजातीय कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। निरीक्षण के समय संस्था में पदस्थ खेलकूद शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही छात्राओं को नियमित खेल गतिविधियों का अभ्यास नहीं कराया जा रहा था। परिसर में स्थापित जिम सामग्री भी अव्यवस्थित पाई गई, वहीं छात्राओं को पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इसके अलावा छात्रावास में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका श्रीमती अनिता जौंधलेकर, पीटीआई श्री विनय यादव, श्री सुनील सूर्यवंशी, श्री अशोक चढोकार एवं श्री रविकांत देशमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
सहायक आयुक्त ने सभी संबंधित कर्मचारियों से इस संबंध में शीघ्र लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिसर की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश भी दिए हैं।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!