सेटिंग चोरो को12 घंटे में किया गिरफ्तार,गंज पुलिस की कार्यवाही

सेटिंग चोरो को 12 घंटे में किया गिरफ्तार,गंज पुलिस की कार्यवाही

दिनांक 30/04/24 को फरयादी प्रदीप पिता शंकरलाल साहु उम्र 47 साल नि.विनोवा वार्ड गंज ने रिर्पोट किया अज्ञात आरोपी द्वारा उसके नव निर्माणाधीन मकान में रखी 9 नग लोहे कि लोहा सेटिंग प्लेट किमती 9000रू. कि चोरी कर ले गये है । मोहल्ले के सीसीटीव्ही फुटैज देखकर पर पता चला कि  2 पुरूष  1 महिला सिर पर सेटिंग प्लेटे चोरी करके ले जा रही है कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध कं 180/24 धारा 380,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । विवेचना दौरान धटनास्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटैज देखे गये एवं अज्ञात व्यक्ति  2 पुरूष  1 महिला कि तलाश की गई है l जो विवेचना में आरोपियों की पहचान कान्ता आहके पति बसंत अहाके उम्र 19 साल नि.ओझाढाना,राधेश्याम उर्फ छोटिया पिता प्रहलाद गुन्डे 54 साल नि.ओझाढाना एवं गौतम पिता गोलु परते 24 साल नि.ओझाढाना गंज के रूप में की गई । जिनको पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई एवम जिनके कब्जे से  9 सेंटिंग प्लेटे कीमती 9000रू. जप्त किया गया। आरोपीगणो को हिरासत मे लिया गया हिरासत दौरान आरोपी कान्ता आहके पति बसंत अहाके उम्र 19 साल नि.ओझाढाना,राधेश्याम उर्फ छोटिया पिता प्रहलाद गुन्डे 54 साल नि.ओझाढाना से पुछताछ कि गई जिन्होने बताया कि हमने मनोज धुर्वे के साथ मिलकर लोहे कि सेंटिंग प्लेटे चोरकर गौतम पिता गोलु परते 24 साल नि.ओझाढाना गंज को बेची है जो प्रकरण में धारा 411 भादवि का इजाफा किया गया है,प्रकरण का एक अन्य आरोपी मनोज धुर्वे घटना कारित करने के बाद से फरार हो गया है जिसकी तलाश पतारसी कि जा रही है बाकि आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे रविकान्त डेहरिया, किशोरीलाल सल्लाम,सुरेश शाक्य, आशीष चौहान , मयूर ,रूपाली, प्रियंका, अनिरूध्द, नवीन रधुवंशी,नरेन्द्र धुर्वे , मनोज एवं चालक दीपक सनोडिया की विशेष भूमिका रही है ।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!