मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नव निर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोपाल में की सौजन्य भेंट प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर दी शुभकामनाएं
घोड़ाडोंगरी विधान सभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने मंगलवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंटकर मध्यप्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत एवं प्रदेश में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर उन्हे शुभकामनायें एवं धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सजन से उइके से आत्मीयता से मिलकर बैतूल जिले की पांचो विधानसभा सीटो पर भाजपा की जीत होने पर खुशी जाहिर की।
विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल जिले की पांचो सीटे जीतने जिला भाजपा संगठन सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट से जीत हासिल करने पर घोड़ा डोंगरी विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों के साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मेहनत से मध्यप्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत की सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की जनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।