सात फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू मिंटो में
सात फीट लंबे नाग प्रजाती के सर्प को सर्प विषेषज्ञ शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) ने मात्र 30 मिनट के भीतर तकरीबन 1 ट्राली मलवा हटवा कर सर्प को सुरक्षित पकड़ जंगल में छोड़ा ।
यह घटना दोपहर 3 बजे की है । बडोरा पे स्थित मार्वल पत्थरों की दुकान देव एंटरप्राइजेस में बहुत समय से दिख रहा था। जिसकी सूचना सर्प मित्र को सर्प हेल्पलाईन नंबर 8871597400 पर दी गई । सूचना मिलने पर सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और सर्प को सुरक्षित पकड़ उसे जंगल में छोड़ दिया।
Author: papajinews
Post Views: 412