शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मतदाता जागरूकता पर एक परिचर्चा का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मतदाता जागरूकता पर एक परिचर्चा का आयोजन

रासेयो के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर जिला बैतूल में दिनांक 21/02/24 को एकदिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम .डी. वाघमारे का उद्बोधन हुआ।उन्होंने बताया की युवाओं के जागरूक मतदान से लोकतंत्र को कैसे मजबूत बनाना जा सकता है,युवाओं को न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए साथ ही समाज को भी जागरूक करने का दायित्व निभाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा प्रभारी प्रो.नीतू जायसवाल द्वारा वर्तमान की युवा पीढ़ी, जो अभी हाल में ही 18 वर्ष के हुए हैं,उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के प्रति जन जागरण अभियान एवं गोद ग्राम बांका खोदरी जाकर मतदाता जागरूकता अभियान रैली के आयोजन की रुपरेखा बताई गयी।

मतदाता परिचर्चा कार्यक्रम में प्रो.चन्द्रकिशोर बाघमारे ने विश्व के विभिन्न देशों के लोकतंत्र पद्धति पर प्रकाश डालकर मतदान की भूमिका बताई।प्रो रोहित ठाकुर ने भी अपने उद्बोधन में मतदान को प्रभावित करने वाले कारकों की चर्चा की और बताया की कैसे हम निष्पक्ष मतदान कर सकते हैं। रासेयो के स्वयंसेवकों में से कु. चंचल ठाकुर, जीनत खान, कु. पायल मिश्रा,गजेंद्र धुर्वे टीनू धुर्वे ,पंकेश धुर्वे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।विद्यार्थियों की मतदान सम्बन्धी शंकाओं का समाधान भी वक्ताओं द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ . राकेश हनोते,डॉ. देवेंद्र रोडगे,डॉ पवन सिजिरिया, राजेन्द्र ठाकुर,विवेक राठौर, जयंत मिश्रा,मनीराम उइके,शान्तरेखा वाडीवा सहित 80 छात्र- छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो अलकेश सोनारे एवं आभार प्रदर्शन डॉ.सुभाष वर्मा द्वारा किया गया।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!