वैक्सीन का काम कर रहा मास्क

इंटरनेशनल जर्नल की रिपोर्ट में दावा-

90%वायरस रोक लेता है मास्क और इस तरह से मास्क वैक्सीन का काम कर रहा  |

यह दावा इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की हाल ही में प्रकाशित एक ताजा शोध में किया गया है। इस रिपोर्ट को तैयार किया है अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को के स्कूल ऑफ मेडिसिन की प्रोफेसर (मेडिसिन) मोनिका गांधी और एपिडियोमॉलिजी एंड बायोइन्फोमैटिक्स के प्रोफेसर जॉर्ज रदरफोर्ड ने। रिपोर्ट कहती है कि फेसमास्क काफी हद तक वैक्सीन जैसा ही काम कर रहा है।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!