पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर वीणा वादिनी मां शारदा का पूजन अर्चन किया गया साथ ही सत्र 2019 पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. एम. डी. वाघमारे ने कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत को आज पूरा देश नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। डॉं. नीतेश पाल ने बताया कि, पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 44 सी.आर.पी.एफ. जवान शहीद हो गए थे। जयंत मिश्रा ने कहा कि 12 दिनों में भारतीय सेवा ने आतंकी शिविरों को नेस्ता नाबूद कर आतंकियों को कड़ा संदेश दिया था। इस अवसर पर प्रो. नीतू जायसवाल माहौर, डॉ पूनम देशमुख, डॉ. ज्योति वर्मा, प्रो. राजेंद्र ठाकुर, रितेश सराठे,प्रवीण कुमार तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author: papajinews
Post Views: 296