शाहपुर के हाई स्कूल ग्राउंड पर बनाए जा रहे सीएम राइस स्कूल के भवन का विधायक ब्रह्मा भलावी जन हित के लिए विरोध कर रहे हैं।
विधायक का कहना है कि शाहपुर में एक ही खेल मैदान है, जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जहां जिला और ब्लाक के क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे अनेक टूर्नामेंट का आयोजन होता है और इन्हीं खेलों से आदिवासी अंचल के बच्चे आगे बढ़ते हैं।बच्चे जिले और ब्लॉक स्तर पर अपनी मेहनत से मेडल लाते हैं। जिससे जिले का नाम रोशन होता और बच्चों को आगे बढ़ाने में ऊर्जा मिलती है। विधायक का कहना है कि शाहपुर क्षेत्र में बहुत जमीन सरकारी है, जिसकी खोज करके सीएम राइस स्कूल का भवन बनाया जा सकता है और ग्राउंड भी सुरक्षित रहेगा।विधायक ब्रम्हा भलावी ने जिला अधिकारी एसी और ब्लॉक अधिकारी सुनील कुमार जैन से बात कर तत्काल काम रोकने की बात कही है। विधायक ब्रह्मा वनवी का कहना है कि अगर काम ग्राउंड पर चालू किया जाता हैं तो मैं अपने साथियों और जनता के साथ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करूंगा , जिसकी पूरी जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।