शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण ,पर्यावरण जागरूकता और परिसर सौंदर्यीकरण हेतु कार्य किया गया। महाविद्यालय परिसर को आकर्षक बनाने के लिए कृत संकल्पित राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की प्रभारी प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे, इतिहास विभाग के नेतृत्व एवं प्राचार्य प्रोफेसर एचडी वाघमारे के मार्गदर्शन में संस्था परिसर में सैकड़ो की संख्या में सुंदर पुष्पों के पौधे स्वयंसेवकों द्वारा चिन्हित स्थल पर रोपे गए ।
‘ जहां चाह वहां राह’ के कथन को चरितार्थ करती प्रोफेसर जायसवाल ने संस्था में पदस्थ होने से लेकर आज पर्यंत अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन समारोह के आयोजन पर होने वाले व्यय के एवज में संस्था को पौधे भेंटकर परिसर को सुंदर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की अनुकरणीय पहल की है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छात्र-छात्राओं को ‘वेस्ट से बेस्ट’ के पथ पर चलकर अनुपयोगी और पर्यावरण को दूषित करने वाली पानी की बोतले प्लास्टिक की अनुपयोगी क्षतिग्रस्त प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक की बकेट, मिट्टी के पुराने मटके आदि को सुंदर आकार देकर उसमें पौधे लगाए गए ।इससे न केवल प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान से बचत होती है अपितु पर्यावरण का संरक्षण और समवर्धन भी होता है। रासेयो के स्वयंसेवकों ने कार्यशाला के अंतर्गत प्रोफेसर जायसवाल से पौधों के लिए मिट्टी तैयार करना और कटिंग से पौधे तैयार करना भी सीखा।डॉक्टर संजय बनाकर कार्यक्रम प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई,डॉ सुभाष वर्मा ने शासन के स्वीप प्लान योजना के परिपालन में छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया ।
![](https://www.papajinews.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240209-WA0109.jpg)
प्रोफेसर अजाब राव इवने एवं रूपिका तायवड़े के नेतृत्व में’ मेरा परिसर मेरी जिम्मेदारी’ के तहत छात्रों के द्वारा पौधों को खाद पानी दिया गया।
![papajinews](https://www.papajinews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231007-WA0163-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: papajinews
Post Views: 238