शासकीय कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस 
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक़ो ने निकाली कॉलेज परिसर मे पहली बार परेड
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ सचिन नागले,कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे द्वारा कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण करके की गई। एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी झंडे को सलामी दी, कॉलेज परिसर में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रो नितू जायसवाल के नेतृत्व में परेड निकाल कर कॉलेज प्राचार्य एवं अतिथियों को सलामी दी जिसमें अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए विद्यार्थियों ने स्टेज पर देशभक्ति गीत,भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए और कॉलेज में चल रहे 25 दिवसीय रोजगार मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, कंप्यूटेशनल कौशल प्रशिक्षण का भी समापन कर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जिसमें 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ.नागले ने कहा कि यह दिन हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, जब हमारा देश 1950 में एक गणराज्य बना था। हमारे देश के निर्माताओं ने हमें एक सुंदर और समृद्ध देश दिया है। उन्होंने हमारे लिए एक मजबूत संविधान बनाया है, जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार देता है। उन्होंने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कॉलेज स्तर पर संकायवार बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, बेस्ट शैक्षणिक कार्य अवार्ड एवं बेस्ट अशिक्षणिक कार्य अवार्ड देने की बात कही और जल्दी ही कॉलेज मे विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब लाने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के सहा.प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Author: papajinews
Post Views: 298