मेधावी योजना के तहत एमएलबी स्कूल की छात्रा को मिली लैपटॉप की राशि

मेधावी योजना के तहत एमएलबी स्कूल की छात्रा को मिली लैपटॉप की राशि

    मध्य प्रदेश शासन द्वारा मेधावी छात्रों के लिए शुरू की गई “मेधावी योजना” के अंतर्गत एमएलबी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा सुश्री नंदिनी राठौर को 25 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई हैजिसे वह अपने अध्ययन के लिए लैपटॉप खरीदने में उपयोग करेंगी। यह राशि नंदिनी को उनके कक्षा 12वीं की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दी गई है। नंदिनी राठौर ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह राशि उनके लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। उन्होंने बताया कि लैपटॉप की सहायता से उन्हें अपनी आगामी शिक्षा में और भी बेहतर तरीके से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही डिजिटल शिक्षा के इस दौर में लैपटॉप जैसे उपकरण उनके शैक्षिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार की मेधावी योजना छात्रों को उनके कठिन परिश्रम का सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत जो छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैंउन्हें लैपटॉप जैसे संसाधन प्राप्त होते हैंजो उनके भविष्य को संवारने में मदद करते हैं।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!