करवा चौथ के पावन अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा लल्ली चौक में जागरूकता अभियान चलाया गया
अभियान के अंतर्गत करवा चौथ का व्रत रखने वाली सभी माता, बहनो से अपील कर व्रत के साथ-साथ अपने पति को करवा चौथ में हेलमेट का उपहार देने की बात कही व घर से दो पहिया वाहन को लेकर निकलते वक्त हेलमेट पहनने की याद जरूर दिलाए।
Author: papajinews
Post Views: 742