मतदाताओं को जागरूक करने विद्यार्थियों ने निकाली रैली
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली मे महाविद्यालय के युवा विद्यार्थी शामिल रहे। प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एम डी बाघमारे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय में लोकसभा निर्वाचन होने वाला है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, जिससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ संजय बाणक़र ने विद्यार्थियों से निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ सुभाष वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की आप लोग ही भारत के भविष्य हो, भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करोगे, आप जिस तरीके से सरकार को चुनोगे, वो आपका भविष्य बनाएगी। जागरूकता रैली का नेतृत्व गजेंद्र धुर्वे, शिवराम धुर्वे, निलेश उइके, टीनू धुर्वे, अनिल धुर्वे द्वारा किया गया।
Author: papajinews
Post Views: 764