मकान में आग लगाने वाला सलाखों के पीछे 

 

मकान में आग लगाने वाला सलाखों के पीछे 

दिनाक 11/05/24 को सतीश सोनारे पिता श्याम राव सोनारे निवासी वार्ड नंबर 12 शॉपिंग सेंटर के पास सारणी मैं रिपोर्ट किया कि रात में उसके जीजा राकेश अडलक निवासी सारणी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था जो पड़ोसियों के समझाने पर विवाद शांत हो गया था इसके बाद रात्रि में लगभग 1:30 बजे आरोपी राकेश अडलक ने घर में आग लगा दी है जिससे घर में रखा घरेलू सामान और मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई जिस पर थाना सारणी में अपराध धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी राकेश पिता फकीरिया अडलक निवासी सारणी को गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है, जहां से आरोपी राकेश अडलक का जेल वारंट बनाया गया, जिसे जेल दाखिल कराया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक प्रीति पालेवाल, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, आरक्षक महेश भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!