बैलों को चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को साईखेड़ा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। साईखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत देहरिया ने बताया कि रविवार सूचना मिली थी कि ग्राम हाथी डिंगर में मनीराम पिता महादेव आहके के दो बैल चोरी हो गए हैं।
जानकारी देने वाले से आवश्यक सूचना एकत्रित कर पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया। गांव पहुंचकर पुलिस ने सभी रास्तों में घेराबंदी की गई। ग्रामीणों की भी इसमें मदद ली गई। इस घेराबंदी में दो आरोपी तेजीलाल पिता रामजीलाल बेले 27 साल निवासी ग्राम मोरण्ड आठनेर और संजू पिता डोमा कोरोची जाति गोंड 30 साल निवासी बडो को गाव वालों की मदद से पकड़ा।
इस दौरान दो आरोपी सुनील पिता रंगलाल बचले 48 साल निवासी मोरण्ड आठनेर और नरेश पिता श्यामलाल आजाद जाति साहू 27 साल निवासी मोरण्ड आठनेर रात मे अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग गए। दोनों पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो सफेद रंग के बैल जिनकी कीमत करीब 50 हजार रूपए के जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मुलताई में पेश किया गया।
Author: Sanjay Kumar Gupta
SANJAY KUMAR GUPTA