थाना बीजादेही पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
दिनांक 29 मई 2024 को रात्रि में 9 बजे मुखबिर सूचना पर थाना बीजादेही पुलिस द्वारा ग्राम चिखली में एक ट्रेक्टर क्रमांक MP-48-ZA-8434 एवं ग्राम चूनाहजुरी में एक ट्रेक्टर क्रमांक MP-48-AA-9354 द्वारा मोरन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर लाई जा रही बालू रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा । रायल्टी के संबंध में पूछताछ की जो की वैध रायल्टी होना नहीं पायी गयी। अवैध बालू रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक MP-48-ZA-8434 को आरोपी चालक सतीश यादव पिता शांतीलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चिखली थाना बीजादेही के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया हैं एवं दुसरा ट्रेक्टर क्रमांक MP-48-AA-9354 को आरोपी वाहन चालक रोहित प्रजापति उर्फ सोनू पिता रामशंकर प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चूनाहजुरी थाना बीजादेही जिला बैतूल के कब्जे से विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं। थाना बीजादेही में अपराध क्रमांक 74/24, 75/24 धारा 379 भादवि, धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम एवं मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(क) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
Author: papajinews
Post Views: 505