बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली,सौंपा ज्ञापन
शाहपुर में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली,राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शाहपुर के नागरिकों ने मंगलवार को एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में 3 सैकड़ा से अधिक नागरिकों ने भाग लेकर न केवल अपना आक्रोश व्यक्त किया बल्कि भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप की मांग भी की।
यह भव्य रैली बाबा मनसुखदास प्रांगण शुरू होकर श्रीराममंदिर प्रांगण पहुंची,जहां सैकड़ो की तादाद में सनातनी हिंदू जुड़ गए और हिंदू एकता का परिचय दिया।
श्री राम मंदिर पुजारी पंडित सुरेश परसाई ने मंदिर प्रांगण में एकत्रित हिंदुओं को संबोधित करते हुए हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर दिया व बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए न्याय की मांग की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुश्री सत्यकीर्ति राने जी दुर्गावाहिनीं प्रांत संयोजिका ने कहा, “हिंदू समाज सहिष्णु है, लेकिन कायर नहीं। जब-जब हिंदू समाज पर संकट आया है, तब-तब उसने अपनी शक्ति और संगठन का परिचय दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को इस संकट की घड़ी में बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
सभा के अंत में राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हिंदुओं की लूटी हुई संपत्तियों और मंदिरों के नुकसान की भरपाई भी की जाए।
Author: papajinews
Post Views: 224