नाबालिक के अपहरण कर्ता को चोपना पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना चोपना जिला बैतूल दिनांक 16/ 1/24 को थाना चोपना क्षेत्र की फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 14 साल 6 माह की नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसला कर भगा कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19 /2024 धारा 363 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चोपना से टीम का गठन किया गया था विवेचना में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए अपहर्ता को जिला राजगढ़ से बरामत किया गया एवं आरोपी संजय पिता राम प्रसाद प्रजापति को राजगढ़ जिला से गिरफ्तार किया गया नाबालिक को भगाने में सहयोग करने पर आरोपी के चाचा मंगल पिता छोटा भाऊ प्रजापति उम्र 39 वर्ष निवासी चोरपानडरा थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया सराहिनी भूमिका राकेश सरयाम, राजेश कलम, आशुतोष महिला आरक्षक संदीपा कवरेती का योगदान रहा।
Author: papajinews
Post Views: 336