नशा व्यक्तिगत जीवन,परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है,नई पीढ़ी इससे दूर रहे : गोवर्धन गुप्ता

नशा व्यक्तिगत जीवन परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है,नई पीढ़ी इससे दूर रहे : गोवर्धन गुप्ता

 

शाहपुर : शासन के द्वारा नशामुक्ति अभियान की प्रभावी शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत सीएम राइस स्कूल एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में समाजसेवी अरुण कुमार तिवारी, कमल किशोर परसाई, अनिल कुमार जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, गोवर्धन गुप्ता पत्रकार, जितेंद्र दीक्षित, सुनील घिघोड़े समेत शालेय परिवार तथा पुलिस विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोवर्धन गुप्ता ने कहा, “नशा एक ऐसा विषय है जो न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि समाज और राष्ट्र पर भी गहरा असर डालता है।” उन्होंने आगे कहा कि नशा शरीर और मन दोनों के लिए अत्यंत हानिकारक होता है, जो व्यक्ति को उसकी वास्तविकता से दूर ले जाकर आत्म-विनाश की ओर धकेलता है।
अनिल कुमार जैन, ओमप्रकाश गुप्ता और जितेंद्र दीक्षित ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “आधुनिक समाज में नशे की प्रवृत्तियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। युवा पीढ़ी विशेष रूप से इसके प्रति संवेदनशील है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम मिलकर नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाएँ। शिक्षा, संवाद और समर्पण ही इस दिशा में हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
“नशे की लत से मुक्ति का मार्ग आसान नहीं है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है। हमें प्रेम, सहानुभूति और समर्थन के साथ उन लोगों का हौंसला बढ़ाना चाहिए, जो इस लत से जूझ रहे हैं।”
अंत में, एकलव्य से विजयंत ठाकुर एवं सीएम राइस के भारती जी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को नशा मुक्ति के इस अभियान में शामिल होने का आभार व्यक्त किया और समाज को नशे की चादर से मुक्त करने के लिए मिलकर प्रयत्न करने की अपील की। उन्होंने कहा, “आइए, हम एक ऐसा भविष्य बनाएं जहाँ नशा न हो, स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हो, और हर कोई स्वतंत्रता एवं खुशी के साथ रह सके।”
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे, जिन्होंने नशामुक्ति के इस महत्वपूर्ण अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!