अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के थाना लोधा इलाके में हरियाणा रोडवेज की दो बसें आमने-सामने से भिड़ने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एक बस अलीगढ़ की तरफ से और दूसरी हरियाणा की तरफ आ रही थी। डिवाइडर पार करते समय हादसा हुआ।
इस हादसे के बाद से ही एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है। सभी घायलों को अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत वाले व्यक्तियों को जैन मेडिकल कॉलेज एवं अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।
Author: papajinews
Post Views: 310