दुष्कर्म के आरोपी को मोहदा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
दिनांक 12/05/24 को ग्राम ढोढरा निवासी महिला ने अपने पति के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 10/05/24 की रात्रि को गांव के ही किसन कुमरे ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया है ,घटना महिला संबंधी अपराध के होने से शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला अधिकारी से कराए जाने हेतु पीड़िता को पति के साथ हमराह स्टाफ थाना भैसदेही ले जाकर उनि प्रीति पाटिल द्वारा संपूर्ण घटना सुनकर प्रथम सूचना रिपोर्ट ली गई । बाद रिपोर्ट के संपूर्ण घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर घटना के आरोपी किसन कुमरे निवासी ढोढरा की तलाश पतारसी शुरू की गई ,मुखबिर लगाए गए । दिनांक 16/05/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी किसन कुमरे चिल्लोर बस स्टैंड पर है और कही भागने की फिराक में है, तत्काल पुलिस टीम तत्परता से उक्त स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दिया, बताए हुए हुलिए अनुसार व्यक्ति के पास पहुंचने पर वह पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सूझ बूझ से पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवप्रसाद उर्फ किसन कुमरे पिता फग्गन कुमरे उम्र 29 साल निवासी ग्राम ढोढरा का बताया , जिससे संबंधित घटना के बारे में पूछने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसे थाना लाया गया , वैधानिक कार्यवाही पूरी की गई ।आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, रोहित टेकाम, रमेश एवं रेशम की मुख्य भूमिका रही।
Author: papajinews
Post Views: 387