कार पर पलटा ट्रक,दो घायल,बरेठा घाट की घटना
शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेठा घाट पर शनिवार को ट्रक को ओवरटेक कर रही कार पर बरेठा मंदिर के अंधे मोड़ पर रोड मैं गड्डों के कारण ट्रक अचानक आनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। जिससे कार का पिछला व ड्राइवर साइट का हिस्सा पूरी तरह दब गया । इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित एक महिला को चोट आई है। जानकारी अनुसार कार मुलताई से भोपाल जा रही थी। और ट्रक भी बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा था घटना बरेठा मंदिर के सामने मोड की है। कार के ड्राइवर धनराज पिता मिट्ठू देशमुख और राजेश्वरी यादव को हल्की चोट आई है जिनका इलाज शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

Author: papajinews
Post Views: 626