विकसित भारत संकल्प यात्रा
कन्या पूजन, कलश यात्रा के साथ संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत
कन्या पूजन, कलश यात्रा के साथ संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत
बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जम्बाड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत कन्याओं के पग पूजन कर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली। आमजनता की इस भागीदारी से शासकीय कार्यक्रम एक समारोह के रूप में परिवर्तित हो गया। ग्राम पंचायत जम्बाड़ी में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को आमला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अंबाडा एवं बोथिया ब्राम्हाणवाड़ा में पहुंची। ग्राम पंचायत अंबाडा में 336 ग्रामीण शामिल हुयें एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें उज्जवला योजना अंतर्गत 2, आयुषमान भारत कार्ड 2, किसान क्रेडिट कार्ड के 2 आवेदक शामिल हुए। इसके अलावा स्वास्थ्य केम्प का 9 लोगों ने लाभ लिया। इसके बाद यात्रा ग्राम पंचायत बोथिया ब्राम्हणवाड़ा पहुंची। यात्रा में 266 ग्रामीण शामिल हुए। संकल्प यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतू उज्जवला योजनांतर्गत एक, आयुषमान भारत कार्ड अंतर्गत एक, किसान केडिट कार्ड अंतर्गत एक, बीमा सुरक्षा अंतर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ। इसके अलावा स्वास्थ परीक्षण हेतू 74 आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित किया गया। यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाडा एवं बोथियाब्राम्हणवाडा में 19 महिलाओं, 61 छात्रों, 11 खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगवलवार को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा में पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा बैतूल जनपद पंचायत के दनोरा (जीन) तथा टाहली, आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम मानी, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम गोल्हईबुजुर्ग तथा खापा, शाहपुर जनपद पंचायत के ग्राम रामपुरमाल तथा सीतलझिरी, आमला जनपद पंचायत के ग्राम अंबाड़ा, बोथिया ब्राम्हणवाड़ा, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम परमंडल तथा जम्बाड़ी, प्रभातपट्टन जनपद पंचायत के ग्राम रगडग़ांव तथा गेहूंबारसा, भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम टेमुरनी, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम कुटंगा में भ्रमण कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
हम शपथ लेते हैं कि…
संकल्प यात्रा के ग्राम दनोरा जीन में अधिकारियों ने आमजनता को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंक, समृद्ध है विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान कर नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।
बुधवार को यात्रा का रूट चार्ट
विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 दिसंबर को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा में पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम देवगांव तथा बोदीजुनावानी, आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम अंधेरबावड़ी, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम बंजारीढाल तथा सातलदेही, शाहपुर जनपद पंचायत के गाम रोहरा तथा भौंरा, आमला जनपद पंचायत के ग्राम ससुंद्रा तथा नांदपुर, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम भिलाई तथा माही, प्रभात पट्टन जनपद पंचायत के ग्राम मोरण्ड तथा चारसी, भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम बोथिया तथा झल्लार, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम बाटलाकला में भ्रमण कर शासन की योजनाओं की जानकारी देंगी।
संकल्प यात्रा के ग्राम दनोरा जीन में अधिकारियों ने आमजनता को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंक, समृद्ध है विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान कर नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।
बुधवार को यात्रा का रूट चार्ट
विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 दिसंबर को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा में पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम देवगांव तथा बोदीजुनावानी, आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम अंधेरबावड़ी, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम बंजारीढाल तथा सातलदेही, शाहपुर जनपद पंचायत के गाम रोहरा तथा भौंरा, आमला जनपद पंचायत के ग्राम ससुंद्रा तथा नांदपुर, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम भिलाई तथा माही, प्रभात पट्टन जनपद पंचायत के ग्राम मोरण्ड तथा चारसी, भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम बोथिया तथा झल्लार, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम बाटलाकला में भ्रमण कर शासन की योजनाओं की जानकारी देंगी।
Author: papajinews
Post Views: 406